हिंदुस्तान की टीम गांव टीकरी में वैज्ञानिक धर्मेंद्र प्रताप के घर पहुंचे तो घर में खुशी का माहौल बना हुआ था उनकी मां कमला देवी ने कहा कि उनका बेटा देश के लिए काम कर रहा है। इससे गौरव की बात और क्या होगी। धर्मेंद्र अपनी पत्नी और पांच साल की बेटी के साथ बेंगलुरू में रहते हैं। धर्मेंद्र यादव के पिता शंभू दयाल यादव ने बताया है कि जालंधर एनआईटी कॉलेज में जब मेरा पुत्र m-tech कर रहा था उस समय दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आए थे उस कार्यक्रम में हम भी गए थे तब उन्होंने छात्रों के संबोधन में कहा था कि बच्चे आईएएस पीसीएस बनने के इच्छुक रहते हैं लेकिन कुछ बच्चों को वैज्ञानिक भी बनकर देश सेवा करना चाहिए वहीं से हमें प्रेरणा मिली थी तभी से हमने ठान लिया था कि हम अपने बेटेको वैज्ञानिक ही बनाएंगे इस बात को धर्मेंद्र प्रताप ने भी ठान लिया था 2011 में वैज्ञानिक के लिए उसने फॉर्म भी डाला था और पहली बार में ही उसकी नियुक्ति हो गई जिससे हमें काफी खुशी हुई
धर्मेंद्र प्रताप के पिता तीन भाई है जिनमें सबसे बड़े शंभू दयाल यादव हैं दूसरे बृजेश यादव तीसरी अरविंद यादव पूर्व प्रधान वैज्ञानिक धर्मेंद्र यादव तीन भाई बहन है एक भाई उपेंद्र यादव व बहन दीपिका यादव की शादी हो चुकी है। धर्मेंद्र यादव की भी शादी हो चुकी है एक बेटी पत्नी के साथ बेंगलुरु ही रहते हैं पिता शंभूदयाल यादव किसान हैं। मां कमला देवी गृहणी हैं।
0 Comments